रुडकी, नवम्बर 22 -- जमदग्नि पब्लिक स्कूल में जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा अस्मिता एथलेटिक मीट का आयोजन होगा। इसमें अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग की बालिका खिलाड़ियों की ट्रायथलॉन, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक और भाला फेंक प्रतियोगिता होगी। सचिव जिला एथलेटिक एसोसिएशन भारत भूषण के अनुसार एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता होगी। इसमें अंडर 14 बालिका वर्ग में ट्रायथलॉन 60 मीटर और 600 मीटर, लॉन्ग जंप, हाई जंप बैक थ्रो (1 किलोग्राम शॉट पुट) इवेंट होंगे। इवेंट में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगी, जिनका जन्म 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 के बीच हुआ है। उधर अंडर 16 बालिका वर्ग में 60 मीटर, 600 मीटर, लंबी कूद गोला फेंक, भाला फेंक व चक्का फेंक की प्रतियोगिता होगी। इसके लिए खिलाड़ी की जन्म 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2...