औरंगाबाद, मई 17 -- दाउदनगर के मौलाबाग स्थित बालिका इंटर स्कूल में शनिवार को छात्राओं के बीच योग-प्राणायाम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पतंजलि किसान जिला प्रभारी बृजमोहन शर्मा और तरारी निवासी नंद जी ने योग, प्राणायाम, आसन, व्यायाम एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा की जानकारी दी। कहा कि योग भारतीय ऋषि-परंपरा का दिव्य उपहार है। गुरुकुलों की शिक्षा प्रणाली ने भारत को आत्मनिर्भर और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाया। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों के लिए अनुलोम-विलोम तथा भ्रामरी प्राणायाम को संजीवनी बताया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र नाथ सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...