नैनीताल, जुलाई 29 -- नैनीताल। आशा फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को मोहनलाल साह बालिका इंटर कॉलेज में किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किशोरियों को माहवारी के दौरान होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि अब तक करीब 45 गांवों में 5 हजार महिलाओं व किशाोरियों को कपड़े से बने पैड्स वितरित किए जा चुके हैं। इन्हें दो साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मौके पर मुन्नी तिवारी, ईशा साह, बच्ची सिंह नेगी, नैनीताल बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी महेश कुमार गोयल, कविता, नेहा, विभूति, हर्षित पंत रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...