नैनीताल, जून 24 -- नैनीताल। मल्लीताल बालिका इंटर कॉलेज स्कूल के समीप मंगलवार को कोर्ट क्षेत्र की सुरक्षा दीवार भरभराकर गिर गई। जिससे यातायात कुछ समय बाधित रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर आपदा प्रबंधन विभाग ने मलबा हटाकर यातायात सुचारू कराया। क्षेत्रवासियों ने जल्द कैंपस की दीवार दुरुस्त करने की मांग की। पटवारी भुवन जोशी ने बताया कि सूचना पर मुआयना किया गया। लोनिवि ने मुख्यमार्ग से मलबे को हटाकर यातायात सुचारू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...