चक्रधरपुर, जनवरी 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। एस्पायर संस्था की ओर से शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में नगर परिषद क्षेत्र की किशोरियों के साथ बालिका अधिकार संरक्षण मंच का गठन किया गया। इसमें 23 वार्ड से दो-दो किशोरियों को शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल विकास परियोजना कार्यालय की सुपरवाइजर कापू हांसदा और शकुंतला सिंकू और विशिष्ट अतिथि के रूप में आंगनबाड़ी सेविका ओलिका लकड़ा, पारुल देवी, मुन्नी देवी और अनुसेवक दानियाल मुर्मु, एस्पायर संस्था के प्रखंड समन्वयक सरोज महाकुड़, सीएफ बरखा तांती, एलएफ झरना कुमारी दास, आसनतलिया कलस्टर के सीएफ महेंद्र सामड शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका अधिकार संरक्षण मंच का गठन स्थापना रहा, ताकि बालिकाओं के समग्र विकास और सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.