संभल, जून 1 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित समर कैंप के अंतिम दिन बालिकाओं को मेंहदी लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पीटीआई कमलेश कुमारी ने छात्राओं को मेंहदी की कला सिखाई। बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया और एक-दूसरे के हाथों पर सुंदर डिज़ाइन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में वार्डन साधना यादव भी उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षिकाओं ने बालिकाओं द्वारा लगाई गई मेंहदी का निरीक्षण किया और उनकी सराहना की। कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी द्वारा भेजी गई 'ज्ञान सागर पुस्तकों को भी बालिकाओं को पढ़कर सुनाया गया, जिससे उनमें पठन-पाठन के प्रति रुचि विकसित हो सके। इस मौके पर निधि कुमारी, मीनू कुमारी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ ...