हापुड़, अगस्त 3 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय दोयमी में मीना मंच के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं के बीच राखी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर राखी बनाई। यह राखी भारतीय जवानों के लिए भेजी जाएंगी। कार्यक्रम में सभी बालिकाओं ने रक्षाबंधन पर अपने हाथों से राखी बनाई। 16 बालिकाओं और तीन बालकों ने अपने पास उपलब्ध संसाधनों से सुंदर सुंदर राखियां अपनी यूनिट के उन जवानों की कलाईयों पर बांधने के लिए बनाई, जो देश की सेवा कर रहे हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलशाद अली एवं सुगमकर्ता शिक्षिका रश्मि मित्तल ने कहा कि बालिकाओं ने सुंदर सुंदर राखियों का निर्माण किया है। यह राखियां भारतीय जवानों को भेजी जाएंगी। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...