नैनीताल, नवम्बर 29 -- भवाली, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भवाली में असुरक्षित स्थानों के चिह्नीकरण के लिए शनिवार को जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान छात्राओं से उनके घर, स्कूल और अन्य आवागमन वाले क्षेत्रों में पड़ने वाले सुनसान व असुरक्षित स्थानों की जानकारी ली गई। कार्यशाला का संचालन बाल विकास परियोजना भीमताल ने किया। बालिकाओं ने भवाली और आसपास के क्षेत्रों में कई ऐसे स्थान बताए, जहां पुलिस पेट्रोलिंग, स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने 1098 नंबर की जानकारी सहित कई महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों के बारे में बताया। बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। यहां प्रधानाचार्या रेखा आर्य, सुपरवाइजर हेमा मासीवाल, सुपरवाइजर बबली हुसैन आदि रहे।

हिंदी हि...