झांसी, दिसम्बर 27 -- रॉयल स्पोट्र्स एकेडमी के बैनर तले स्व. मनोज सोनी की स्मृति में चल रही महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में न्यू दशहरा ग्राउंड में रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें रॉयल स्पोट्र्स एकेडमी बबीना की बालिकाओं ने ग्वालियर की टीम को हराया। मैच प्रारंभ बतौर मुख्य अतिथि वीरेंद्र राय ने की। अध्यक्षता व्यापारी नेता अशोक जैन ने की। अतिथियों से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में शुरूआत से ही रॉयल स्पोट्र्स एकेडमी बबीना की खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बालिकाओं ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए दनादन 10 गोल दागे निर्णायक की भूमिका रामस्वरूप, अजरान एवं लकी साहू ने निभाई,्र। कामेंट्री रवि जैन ने की। इस दौरान डॉ. विजय साहू, धर्मेंद्र राय डब्बू, दीनदयाल पहलवान, रामआसरे राय, पुष्पराज राय, युवराज राय, अंकित राय, विनीत तिवारी, पहलवान कुशवाहा, राकेश स...