गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। समाज कल्याण विभाग ओर से 26 से 28 नवंबर तक आयोजित जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय अनंतपुर सहजनवा में हुआ। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित चार मंडलों की कुल नौ टीमों ने नौ स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। मेजबान विद्यालय की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक जीते। अंशिका चौरसिया ने 200 मीटर, अंजलि पाल ने 400 मीटर, प्रिया यादव ने लंबी कूद, अंशिका सिंह ने ऊंची कूद और रोशनी ने बैडमिंटन में स्वर्ण हासिल किया। टीम इवेंट में विद्यालय ने वॉलीबॉल में श्रावस्ती को हराकर विजेता, जबकि कबड्डी में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागी टीमों व कोचों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्त...