अमरोहा, फरवरी 14 -- समग्र शिक्षा अभियान के तहत जोया ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपासी में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं आत्मसुरक्षा के गुण विकसित करने के लिए 24 दिवसीय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। व्यायाम शिक्षका मनोरमा शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। गुरुवार को समापन पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण के दौरान पंच, ब्लॉक आदि की जानकारी देते हुए अटैक और विषम परिस्थितियों में अपने आप को सुरक्षित निकालने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्राम प्रधान मनजीत सिंह, प्रधानाध्यापक मुर्शल हुसैन, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक पुरुजीत सिंह, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...