आगरा, सितम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति पांच के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आगरा में मिशन शक्ति का जागरूकता अभियान पचकुइयां स्थित जीआईसी कन्या विद्यालय में चलाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार विद्यालय में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं बाल सेवा योजना के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...