शामली, मई 9 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय की बालिका एकता व वंशिका कक्षा 11 ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। बालिका एकता ने उनके शौर्य से संबंधित काव्य पाठ किया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने कहा की राजस्थान स्थित मेवाड़ के कुंभलगढ़ में सूरज का तेज भी जिसके सामने फीका पड़ जाता ऐसा बलवान पराक्रमी शूरवीर योद्धा जन्मा जिसका नाम था महाराणा प्रताप। जिन्होंने धर्म और स्वाधीनता हेतु अपना बलिदान दिया और मुगलों से जमकर लोहा लिया। उन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम से हमें यह संदेश दिया है कि तब तक परिश्रम करते रहो जब तक तुम्हें तुम्हारी मंजिल न मिल जाए हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही विद्यालय में बालिकाओं को मॉक ड्रिल के विषय में बताया गया और हमले से बचने के उप...