लखीसराय, जनवरी 5 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद क्षेत्र के शिव दुर्गा महावीर मंदिर के मैदान में बालिकाओं को बालीवाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं हैं। पुराने खिलाड़ी मुरारी कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगामी फरवरी माह में इसी मैदान पर बालीवाल प्रतियोगिता शुरु होने की संभावना है। वहीं यहां प्रतियोगिता के लिए आपस में विचार -विमर्श चल रहा है। दो दिनों के बाद बैठक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...