बागपत, सितम्बर 28 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छपरौली में लैंगिक समानता और बालिकाओं के अधिकार विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी अमर चन्द वर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ। बताया गया कि बाल विवाह एक अपराध है और लड़कियों की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। इससे छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी स्पष्ट रूप से दिया गया। इस अवसर पर जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शालू, दीपिका, जुबैर, प्रधानाचार्य डॉ नीलम तोमर और अध्यापिका मधु आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...