नैनीताल, दिसम्बर 5 -- नैनीताल। राबाइंका तल्लीताल में यूनीफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यूसीसी और उसके महत्व को विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बताया कि उत्तराखंड पहला राज्य होगा जहां सभी लोगों के पारिवारिक और निजी मामलों जैसे विवाह, तलाक, संपत्ति और गोद लेने आदि के लिए एक समान कानून लागू होगा। उन्होंने कहा कि 26 मार्च 2010 के बाद हुए विवाहों का पंजीकरण अनिवार्य है और 27 जनवरी 2025 के बाद होने वाली सभी शादियों का विवाह पंजीकरण 60 दिन के भीतर कराना जरूरी होगा। कार्यशाला में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमा ने प्रजनन स्वास्थ्य, मासिक धर्म, एनीमिया, पीसीओडी और गर्भाशय कैंसर के बारे में जानकारी दी।...