पौड़ी, नवम्बर 12 -- बाल विकास परियोजना पोखड़ा के तत्वावधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया। पोखड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी एकेश्वर हेमंती रावत, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पोखड़ा सुशीला रावत ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं लक्ष्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने छात्राओं से जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान अन्य विभागों से आए अफसरों व कर्मचारियों ने छात्राओं को प्रेरणादायक व्याख्यानों के माध्यम से अफसर बिटिया बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर बेटी बचा...