मऊ, दिसम्बर 20 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र गोंठा पर स्पेशल प्रोजेक्ट फार इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम मीना मंच जीवन कौशल पावर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय के 42 सुगमकर्ताओं ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने प्रशिक्षण की बारीकियां को समझा और सभी प्रतिभागियों से परिचर्चा की। प्रशिक्षण में प्रगति के पंख, आधा फुल कामिक सीरीज, अरमान माड्यूल, सेल्फ डिफेंस आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा हुई। मीना मंच का गठन, आत्मरक्षा क्लब, सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के सश...