आगरा, दिसम्बर 28 -- संत निलय, श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर परिसर में भारतीय जैन संघटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप का समापन हुआ। 13 से 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हें आत्मनिर्भर, जागरूक और आत्मविश्वासी बनाने पर जोर दिया गया। हेमंत जैन और पलक जैन ने आत्मविश्वास, प्रभावी संवाद, नेतृत्व क्षमता, व्यक्तिगत सुरक्षा, मानसिक मजबूती और जीवन में सही निर्णय लेने जैसे विषयों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया। इंटरएक्टिव सेशंस और समूह चर्चाओं से बालिकाओं ने नई सोच विकसित की। अभिभावक सत्र में माता-पिता को बच्चों के भावनात्मक सहयोग और सकारात्मक संवाद के महत्व से अवगत कराया गया। आयोजकों ने वर्कशॉप को भविष्य की सशक्त नारी के निर्माण की दिशा में सार्थक पहल बताया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-...