इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- इटावा। इटावा महोत्सव में गुरुवार को वैरायटी शो बालिका का आयोजन किया गया। शिशु, जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं की प्रस्तुति से महोत्सव पंडाल का माहौल बदला हुआ नजर आया। सर्द दोपहर में भी छात्राओं की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या बघेल और कार्यक्रम संयोजक पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजू श्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतियोगिता की प्राइमरी वर्ग में पुलिस मॉडर्न स्कूल की टीम ने प्रथम, सेवेन हिल्स इंटर कॉलेज की टीम ने द्वितीय, रेनेसा अकैडमी की टीम में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग सामूहिक लोक नृत्य में अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज ने प्रथम, सेवेन हिल्स इंटर कॉलेज ने द्वितीय व प...