आगरा, अक्टूबर 8 -- शिवालिक पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति फेज पांच के अंतर्गत बालिकाओं के लिए प्रेरक सत्र आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सुरक्षा के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देना था। मुख्य वक्ता मिशन शक्ति संयोजक उपनिरीक्षक अंकिता चौधरी रहीं। कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठ की छात्रा तनिशा पाठक को वनडे एसएचओ जगदीशपुरा के रूप में घोषित किया गया। विद्यालय प्रबंधक एसएस यादव, प्रधानाचार्य वंदना शुक्ला आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने मिशन शक्ति टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को समाज में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी समझने के लिए प्रेरित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...