देहरादून, मई 15 -- फूलचंद नारी शिल्प मंदिर इण्टर कालेज में महिला उत्तरजन के तत्वावधान में बालिकाओं के लिए काम करना जरूरी है विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य फूल चंद नारी शिल्प मोना शर्मा रही। अध्यक्षता शैल बिष्ट ने की। वार्ताकार मंजू सक्सेना, सरोजिनी नौटियाल रहे। विद्यालय के लगभग 80 छात्राओं ने और दस अध्यापिकाओं ने बालिकाओं के उत्तम स्वास्थ्य, स्वस्थ दिमाग, चैतन्य विचार और उत्कृष्ट विचार विकसित करने के विषय में चर्चा में हिस्सा लिया। संचालन महिला उत्तरजन की अध्यक्ष बिमला रावत ने किया। इस अवसर पर कमला डिमरी, ज्योत्सना कुकरेती, बिमला कठैत, ऊषा रावत, शोभा रतूड़ी, बीना कंडारी और सरिता जोशी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...