बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- बालिकाओं के बीच बेबी किट का वितरण शेखपुरा, निज सम्वाददाता। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में शिविर लगाकर बालिकाओं और माताओं के बीच बेबी किट और मासिक धर्म स्वच्छता किट का वितरण किया गया। इस पहल का लक्ष्य न केवल नवजात शिशुओं की देखभाल सुनिश्चित करना है, बल्कि किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है । साथ ही बालिकाओं को समाज में समान अवसर प्रदान करने का संकल्प लिया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी पूनम ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...