शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर। महिला कल्याण विभाग की हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के तहत जूनियर हायर सेकेंडरी स्कूल जमुनिया और दौलतपुर में छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने बाल विवाह रोकथाम, बाल यौन शोषण और बच्चों के अधिकारों पर जानकारी दी। छात्राओं को बाल विवाह से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणाम और पाक्सो एक्ट के तहत बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाने के प्रावधानों के बारे में बताया गया। केंद्र प्रबंधक नमिता यादव ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और हेल्पलाइन नंबर 181, 112, 1076, 102 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश, शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, फिजा और अरुण सिंह मौजूद रहे।

हिंदी ...