चंदौली, नवम्बर 25 -- चंदौली। शासन के मंशा के अनुसार एसपी के निर्देश पर सभी थानों में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को विभिन्न बाजारों, ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य स्थानों पर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में बताया गया। वहीं महिलाओं के संबंध में संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेन्टर, 181 महिला हेल्पलाइन आदि नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...