गोंडा, जनवरी 28 -- रुपईडीह। एजूकेट गर्ल्स संस्था की फील्ड कोआर्डिनेटर साधना पांडेय ने बताया कि गांव में जाकर ऐसी बालिकाएं जो शिक्षा से कोसों दूर थीं उन्हें प्रेरित करके विद्यालय में नामांकन कराया। जिसमें ग्राम पंचायत फरेन्दा शुक्ल, दलपतपुर,रूपईडीह, पुरैनिया,गौंसिहा,पूरे नारी,कल्यानपुर, पचरन,खरगूपुर इमिलिया में भ्रमणशील रहकर करीब दो सौ बालिकाएं जो विद्यालय नहीं जाती थीं। उनके परिवार को मोटिवेट करके गांव के प्राथमिक विद्यालय में नामांकित कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...