सिद्धार्थ, दिसम्बर 27 -- ककरहवा। मोहाना क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसियावल खुर्द में शुक्रवार को 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण बालिकाओं एवं महिलाओं को 21 दिवसीय सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण की समाप्ति कार्यक्रम में एसएसबी व मोहाना पुलिस ने बैठक कर नागरिक कल्याण कार्यक्रम व मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। साथ ही किसी भी अवैध गतिविधि आदि की जानकारी होने पर तत्काल सूचना देने को कहा। पुलिस कर्मियों ने लोगों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी। इस दौरान कमांडेंट जगदीश चंद धवाई, थानाध्यक्ष मोहाना जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...