बाराबंकी, सितम्बर 11 -- टिकैतनगर। कोमल है कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के क्रम में प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों बच्चियों को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को ब्लॉक पूरेडलई के उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यानगर में प्रशिक्षक कुलदीप प्रताप सिंह के द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा, आत्मसुरक्षा, आत्मबल के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में स्वयं व परिवार की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। कहा आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ योग व सूक्ष्म व्यायाम के माध्यम से बालिकाओं को शारीरिक व मानसिक रुप से मजबूत करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। एक विद्यालय में बालिकाओं को 24 दिन प्रशिक्षण की रुपरेख...