गाजीपुर, नवम्बर 15 -- भांवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र के फखनपुरा ग्राम पंचायत के उतरी सिवान में स्थित बाला साहेब के मजार पर कार्तिक पूर्णिमा के बाद आने वाले पहले जुमा के दिन चादर पोशी की गई। ऊर्स पर एक दिवसीय मेला लगा। मुस्लिम समाज के लोगों के अलावा हिंदू समाज के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बाला साहेब के मजार पर आकर सच्चे दिल से मिन्नतें मानने वालों की मान्यता है कि उनकी मिन्नतें जरूर पूरी होती हैं। मेले में विभिन्न प्रकार की मिठाईयों, खेल खिलौनों, जूते, कपड़ों की दुकानें लगी थीं। लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में सुरक्षा के लिहाज से मच्छटी चौकी प्रभारी श्याम सिंह बदल बल चक्रमण करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...