सीवान, सितम्बर 8 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बालापुर और पुरैना महावीरी मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस मेले के आंनद लेने के लिए लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों से युवक आए हुए थे। वही बच्चों के लिए लगा मेला भी भव्य और आकर्षक दिखाई दे रहा था। मेले में युवकों ने खूब करतब दिखाया। वही महावीरी मेला अखाड़ा में महज एक गांव का अखाड़ा आता है। वहीं मेला की निगरानी और शांति व्यवस्था के लिए मेला में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा,सीओ सरफराज अहमद, बीडीओ संदीप कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मेले में उपस्थित थे। वही बालापुर मस्जिद के समीप सीओ सरफराज अहमद और बीडीओ संदीप कुमार दल- बल के साथ मौजूद थे। सीओ सरफराज अहमद ने बताया कि सभी मेला में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में पड़ने वाले...