शाहजहांपुर, मई 22 -- बितौनी गांव में बुधवार को बाला जी सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। कांग्रेस जिला महासचिव सतेंद्र त्रिवेदी ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। पहले ही मैच में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाला मुकाबला देखने को मिला। टूर्नामेंट का पहला मैच गंगसरा सुपर स्टार्स और महमदपुर सैंजनिया के बीच खेला गया। गंगसरा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 153 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस शानदार स्कोर के हीरो रहे बल्लेबाज विकास मिश्रा, जिन्होंने मात्र 45 गेंदों में 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से 94 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी ने टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महमदपुर सैंजनिया की टीम की शुरुआत अच्छी रही। बल्लेबाज इंद्...