हाथरस, दिसम्बर 20 -- हाथरस। श्री बालाजी आश्रम बालाजी मंदिर कांधरपुर बरेली से चलकर हाथरस गोवर्धन के रास्ते श्री सालासर बालाजी धाम को यात्रा रवाना हुई। शनिवार को शहर आगमन पर पूर्व चेयरमैन अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा मैंडू रोड स्थित पेट्रोल पंप पर स्वागत किया। रथ में विराजमान श्री बालाजी की पूजा अर्चना की प्रसाद लगाया। पैदल यात्रियों को प्रसाद वितरण किया। यात्रा बरेली के कांधरपुर से 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर यह पदयात्रा श्री गोवर्धन पहुंचेगी। 24 दिसंबर को बालाजी धाम जाकर संपन्न होगी। यह यात्रा श्री बालाजी दरबार सेवा समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा के सानिध्य में चल रही है। श्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया की पदयात्रा से पूर्व सभी पदयात्री 40 दिन का उपवास करते हैं तत्पश्चात शोभा यात्रा निकाली जाती है। पदयात्रा में बरेली, शाहजहांपुर,रुद्रपुर, काश...