जहानाबाद, जनवरी 15 -- मेहंदिया, निज संवाददाता। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के धार्मिक स्थान मधुश्रवा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालु तालाब में स्नान किये और भगवान शिव की पूजा अर्चना की। गुरुवार को मकर संक्रांति को लेकर मधुश्रवा में मेला का भी आयोजन किया गया था, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने मेला का आनंद उठाया। इसके अलावे बालाजी मंदिर में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर पूजा अर्चना की। मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालु भक्त पहुंचकर भगवान बालाजी की पूजा अर्चना करते देखे गए। मंदिर के पुजारी प्रदुमन शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालु भक्त आए एवं भगवान की पूजा पाठ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...