लखनऊ, मई 13 -- मोहनलालगंज के बालाजी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। महिलाओं ने ढोलक मंजीरे पर मंदिर में भजन गाए। भण्डारे का शुभारम्भ पूजन-अर्चन व कन्या भोज के बाद किया गया। प्रसाद में पूड़ी-सब्जी, बूंदी व तहरी का वितरण किया गया। यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी, एसडीएम मोहनलालगंज अंकित शुक्ला, एसीपी रजनीश वर्मा, इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश कुमार, इंस्पेक्टर निगोहां अनुज तिवारी, तहसील मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे। इसके साथ ही तहसील क्षेत्र में जगह-जगह भंडारे हुए। बाला जी मंदिर व संकट मोचन मंदिर में भोर से लेकर देर शाम तक भक्तों की भीड़ जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...