शामली, अप्रैल 16 -- बालाजी जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस एवं पीएसी बल तैनात रहा। मंगलवार शाम करीब चार बजे बालाजी जयंती के अवसर पर नगर के बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से श्री हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड बाजों व डीजे की भक्ति भरी धुनों पर श्रद्धालु नाच रहे थे। शोभायात्रा में श्रीगणेश भगवान, भगवान जगन्नाथ, राधा कृष्ण, महाकाल, खाटू श्याम, मां काली, पवन पुत्र हनुमान, राम लक्ष्मण, भारत माता की सुंदर-सुंदर झांकियां वातावरण को भक्तिमय बना रही थी। इसके अलावा वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा श्रीकृष्णा के भजनों पर पुरूष व महिला श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। शोभायात्रा में छावा फिल्म पर आधारित मुगलों व ...