मुरादाबाद, अप्रैल 12 -- श्री बालाजी जनसेवक ट्रस्ट ने बारादरी स्थित संकटमोचन बालाजी दरबार में तीन दिवसीय बालाजी का जन्मोत्सव आयोजित किया गया। इसमें बाबा को मेहंदी पुर राजस्थान से लाया गया चोला चढ़ाया गया और बाबा का शृंगार किया गया। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ किया। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में महंत पंकज बाबू सहित दुष्यंत यादव, अखिलेश गुप्ता, जितेंद्र, रवि, विकास, शंकर लाल, नितिन, रिंकू, प्रीति, मीना वर्मा, गुनगुन, नीशू, हनुश्री, मन्नू श्री, दिनकर गोयल, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...