पलामू, फरवरी 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के एमआरएमसीएच में गुरुवार की सुबह अनुबंध पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अधिक वेतन काटने से क्षुब्ध होकर धरना दिया। इससे कुछ देर तक काम ठप हो जाने से अस्पताल की स्थिति चरमरा गई। कर्मियों ने सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या भगत के नेतृत्व में अस्पताल अधीक्षक से वार्ता किया। दिव्या भगत ने कहा कि अस्पताल के वरीय पदाधिकारीयों की सहमति से ही सफाई कर्मियों के हिस्से की मजदूरी की कटौती हो रही है। तय मजदूरी भुगतान तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। सफाई कर्मियों का आरोप है सरकार कर्मचारियों के लिए जो पैसा जारी करती है उसका बड़ा हिस्सा कंपनी काट ले रही है। कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि सेवा प्रदाता कंपनी बालाजी हमेशा कर्मचारियों बात-बात पर नौकरी से निकालने, वेतन काटने आदि धमकी देते हैं जिससे कर्मी डरे रहते हैं। ए...