बदायूं, फरवरी 28 -- थाना क्षेत्र सेमरमई गांव में एक कार्यक्रम में बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डांसरों को अश्लील गानों पर ठुमके लगाते हुए देखा जा रहा है। कार्यक्रम में बार बालाओं को बुलाकर डांस कराया जा रहा था। जैसे ही पुलिस को इस कार्यक्रम की सूचना मिली, तुरंत मौके पर पहुंचकर डीजे बंद करवा दिया गया और डांस पार्टी को रुकवा दिया गया। पुलिस ने इस आयोजन के मुख्य आयोजक डब्लू नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...