श्रावस्ती, फरवरी 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में गुरुवार को विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक बैठक हुई। बैठक में बाल श्रम, बाल विवाह रोकने व पोक्सो एक्ट पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ भिनगा संतोष कुमार व सीओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा ने की। जिसमें पॉस्को एक्ट के साथ ही साथ बाल विवाह रोकने व सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। संतोष कुमार ने पीड़िता के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशामुक्ति आभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैगिंक समानता, नारी शक्ति के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि यदि किसी बाल अपचारी की ओर से कोई घटना की जाती है तो अधिनियम में दिए गए प्रावधानों के अनुसार ही कार्यवाही करें। सभी बाल कल्याण अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर सरकार की ओर से बाल श्रम ...