रिषिकेष, दिसम्बर 11 -- ऋषिकेश क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाने की कवायद तेज हो गई है। श्रम विभाग ने सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर गुरुवार को बाजार में जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को काम पर नहीं रखने के लिए प्रेरित किया। अस्सिटेंट लेबर कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि पहले चरण में जागरूकता फैलाई जा रही है। दूसरे चरण में दुकान के बाहर बाल श्रम मुक्त प्रतिष्ठान का लेवल व्यापारियों को लगाना जरूरी होगा। तीसरे चरण में 18 साल से कम उम्र के बच्चों से नौकरी करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि 31 दिसंबर तक ऋषिकेश क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसे पाने के लिए श्रम विभाग अपनी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है। जागरूकता...