पिथौरागढ़, जून 12 -- पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने बालश्रम के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया। देश में बालश्रम और बाल भिक्षा को समाप्त करने के लिए कई संस्थानों के बच्चों के साथ मिलकर ट्रेनिंग प्रोग्राम और रिसर्च कैंपेन चलाया जा रहा है। बालश्रम दिवस के अवसर पर संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने बताया कि संस्था अब तक पूरे देश में 2700 से अधिक विद्यालय न जाने वाले बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया है। साथ ही इन बच्चों के लिए कपड़े,ताइक्वांडो कक्षाएं आदि सुविधाएं भी संस्था द्वारा प्रदान की जा रही हैं। विगत 10 वर्षों में उन्होंने 4 लाख से अधिक बच्चों को बालश्रम और बाल भिक्षा से मुक्त कर उन्हें शिक्षा और कौशल विकास से जोड़ने का कार्य किया है। एजुकेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम में संस्था से मंजू बोरा,राखी,सपना,ग...