देवरिया, सितम्बर 3 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षक दिवस के पूर्व बालवाटिका कार्यक्रम रामपुर कारखाना विकासखंड में आयोजित हुआ। गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार भारती ने किया। बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चे कॉन्वेंट स्कूल को मात दे रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बाल वाटिका में शामिल नौनिहालों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। इससे पहले विधायक श्री चौरसिया, बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। इस अवसर पर राजू मणि त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक रवि पाठक, अरविंद सिंह, आशुतोष यादव, अरविंद ...