वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी के अष्ट भैरवों में बालरूप में विराजमान कमच्छा स्थित बाबा बटुक भैरव का दो दिवसीय 29वां वार्षिक त्रिगुणात्मक शृंगार रविवार से शुरू हुआ। काशी के संरक्षक कहलाने वाले बटुक भैरव के दरबार में शीश नवाकर भक्तों ने अभय और नकारात्मक शक्तियों पर विजय की कामना की। महंत जितेंद्र मोहन पुरी 'विजय गुरु' ने बताया कि रविवार की भोर में 4 बजे बाबा का पंचामृत स्नान करने के बाद 51 किलो सफेद बेला के फूलों से सात्विक शृंगार किया गया। तत्पश्चात सात्विक विधि से पूजन व प्रातः आरती हुई। सायं 4 बजे विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों और राजसी वस्त्रों से बाबा का राजसी शृंगार किया गया। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। सायं 7 बजे से महंत जितेंद्र मोहन पुरी के सानिध्य में लोक कल्याण के लिए रुद्र...