उरई, नवम्बर 14 -- जालौन। बाल दिवस पर नगर के विद्यालयों मे बाल मेला का आयोजन किया गया। महाराणा प्रताप सांइस इंटर कालेज मे बच्चो ने अपने अपने स्टाल लगाकर अपनी सामग्री बेची, तो वही बीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल के बच्चो ने भी तरह तरह के स्टाल लगाकर अपनी अपनी सामग्री बेची। बच्चो के अभिभावको ने जमकर खरीददारी कर बच्चों का मनोबल बढाया। महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को स्वरोजगार की प्रेरणा मिलती है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे बच्चों के मनोबल बढ़ाते हैं वहीं सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में आए सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा उर्विजा दीक्षित महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उषा गुप्ता आदि ने बच्चों से समान की खरीदारी कर उनका उत्साह बढाया। डॉक्टर नितिन मित्तल ने कहा इ...