अमरोहा, मई 12 -- आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप अपने 8 वर्षीय बालक से मरीज को इंजेक्शन लगवा रहा है। इतना ही नहीं झोलाछाप ने इंजेक्शन लगाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खुद ही वायरल कर दी। वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो में बच्चे द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाते हुए साफ देखा जा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। नोडल अधिकारी डा. शरद कुमार का कहना है कि मामला जानकारी में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...