बहराइच, अगस्त 10 -- घाघरा में डूबी महिला की एनडीआरएफ कर रही तलाश तीन थानों के अलग अलग गांवों में हुए हादसे, परिजनों में मचा हाहाकार बहराइच , संवाददाता । तीन थानों के अलग अलग स्थानों पर तालाब व घाघरा में एक महिला सहित तीन लोग डूब कर लापता हो गए। तालाबों में डूबे बालक व युवक का शव बरामद हुआ है। घाघरा में डूबी महिला की तलाश की जा रही है। तेजवापुर संवाद के अनुसार बौंड़ी थाने के भौंरी निवासी दिव्यांश (9) पुत्र राजकुमार शर्मा शनिवार को खेत देखने गया था। जब वह काफी देर वापस नहीं लौटा। काफी तलाश किया गया। उसका कही पता नहीं चल सका। काफी तलाश के बाद गांव के पास में ही स्थित तालाब में दिव्यांश का शव उतराता हुआ मिला। घटना की सूचना ग्रामीण ने तहसीलदार महसी व क्षेत्रीय लेखपाल को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया ह...