आगरा, अगस्त 25 -- जनपदीय माध्यमिक विद्यालय अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की बालक भारोत्तोलन प्रतियोगिता एक सितंबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के संयोजक, रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज कागारौल के प्रधानाचार्य ने बताया कि मुकाबले सुबह 10 बजे स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल में शुरू होंगे। प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों का वजन सुबह 8 बजे से एकलव्य स्टेडियम में होगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने पात्रता प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक कागजात के साथ एक सितंबर को स्टेडियम पहुंचें। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी सौरभ सिंह से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...