कोटद्वार, अक्टूबर 11 -- नगर निगम के अंतर्गत गाड़ीघाट स्थित हेड हेरिटेज एकेडमी में आयोजित चौथे वार्षिक ब्रिग हेड मेमोरियल बास्केटबाल टूर्नामेंट का शुक्रवार देर शाम को समापन हो गयाहै। बालक वर्ग में हेरिटेज एकेडमी-ए और बालिका वर्ग में टीसीजी पब्लिक स्कूल की टीम चैंपियन बनी। विद्यालय प्रांगण में खेली गई प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्या डॉ. रूपमाला सिंह एवं निदेशक कुंवर अजय सिंह ने किया। बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कांवेंट ने हेरिटेज एकेडमी-बी को 27-13, टीसीजी ने सेंट मेरीज नजीबाबाद को 38-27, हेरिटेज एकेडमी-ए ने आरसीडी पब्लिक स्कूल को 38-17 और डीएवी ने एसजीआरआर को 34-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में हेरिटेज-ए ने टीसीजी को 37-19, दूसरे सेमीफाइनल में कांवेंट ने डीएवी पब्लिक स्कूल को 24-18 अंकों के अंतर से ह...