लोहरदगा, अक्टूबर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखण्ड के उगरा में आयोजित 21 वां पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधि फुटबाल टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट नवयुवक संघ उगरा के तत्वावधान में हुआ। समापन मैच बालक वर्ग में एफसी करचा टोली और फौजी पुलिस परिवार के बीच खेल गया। बालिका वर्ग में जेएच08 एकेडमी और एफसी मनहो के बीच खेला गया। इसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूखैर भगत, विशिष्ट अतिथि लोहरदगा सांसद के सेन्हा प्रखंड प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला, जमील अंसारी, मुख्य संरक्षक पंचायत मुखिया बसंती देवी, संरक्षक पंचायत समिति सदस्य अफसाना खातून और अन्य अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त कर खेल का आरम्भ कराया गया। फाइनल फुटबाल टूर्नामेंट में बालक वर्ग अपने प्रतिद्वंदी को पराजित करते हुए खिताब पर एफसी करचा टोली के टीम ने कब्जा जमाया। रन...