लखीसराय, दिसम्बर 22 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के किरणपुर गांव के ग्रामीण एवं मध्य विद्यालय झपानी के छात्र अंकित कुमार का चयन राज्य की ओर से अंडर 19 खो-खो प्रतियोगिता में किया गया है। अंकित अब मध्य प्रदेश के जबलपुर में आगामी 23 से 28 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय खेल में प्रवेश के लिए भाग लेगा। प्राचार्य टीजो थामस और अमित कुमार ने रविवार को उसे रवाना किया। कई लोगों ने बधाई दी है। इसके राज्य टीम में चयन होने की सूचना से लोगों में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...